facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

BS BFSI Summit 2023: Asia–Pacific रीजन में निवेश के लिए भारत अत्यधिक पसंदीदा जगह- रेणुका रामनाथ

अगले दो दशकों में दो बड़े रुझान होंगे, एक पेशेवर संचालित कंपनियों की ओर बदलाव और दूसरा भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का विकास।

Last Updated- October 31, 2023 | 2:12 PM IST
BS BFSI Summit 2023: special session with market experts
BS BFSI Summit 2023: special session with market experts

BS BFSI Summit 2023: साल के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक ‘बिज़नेस स्टैंडर्ड BFSI Summit 2023’ का आज (31 अक्टूबर) दूसरा दिन है। यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन है मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया है।

दूसरे दिन के कार्यक्रम में निजी इक्विटी विशेषज्ञों का एक पैनल चर्चा में शामिल हुआ। इस पैनल चर्चा का विषय था- सिकुड़ता भारत पाई – क्या प्रवृत्ति उलट जाएगी? (The shrinking India pie – Will the trend reverse?)

हमारे पैनल में मौजूद रहे-

बैन कैपिटल के प्रबंध निदेशक – अमित चंद्रा
मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट की संस्थापक और सीईओ – रेणुका रामनाथ
मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट के एमडी और सीईओ – विशाल तुलस्यान
BlackSoil के को-फाउंडर और निदेशक – अंकुर बंसल

ये भी पढ़ें: BS BFSI Summit 2023: अगले 8 सालों में 10 ट्रिलियन रुपये का होगा जनरल इंश्योरेंस बिजनेस – भार्गव दासगुप्ता

Asia–Pacific रीजन में निवेश के लिए भारत अत्यधिक पसंदीदा जगह

बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई समिट 2023 में मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट की संस्थापक और सीईओ रेणुका रामनाथ ने कहा, एशिया-प्रशांत (APaC) में निवेश के लिए भारत अत्यधिक पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि निजी इक्विटी/उद्यम पूंजी (PE/VC) निवेश में बिल्कुल भी नकारात्मक रुझान नहीं है। उन्होंने कहा, “PE/VC में धर्मनिरपेक्ष रूप से ऊपर की ओर निवेश की प्रवृत्ति है।”

BS BFSI Summit 2023 यहां देखें LIVE 

विंटर फंडिंग काफी हद तक ‘वीसी-संचालित’: बेन कैपिटल एमडी

बैन कैपिटल के प्रबंध निदेशक अमित चंद्रा ने कहा, फंडिंग विंटर काफी हद तक वेंचर कैपिटल संचालित फंडिंग विंटर है। उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले भारत में निजी निवेश का हिस्सा विदेशी निवेश का एक-चौथाई था, अब यह विदेशी निवेश का दो-तिहाई है।”

अचानक, स्टार्टअप्स के लिए पूंजी की कमी हो गई- BlackSoil को-फाउंडर

BlackSoil के को-फाउंडर और निदेशक अंकुर बंसल ने कहा, “स्टार्टअप के लिए अचानक पूंजी की कमी हो गई है। उद्यम ऋण उद्योग अब 2 बिलियन डॉलर को पार कर रहा है।” बंसल ने कहा कि मंदी आंशिक रूप से सही है, ‘एकीकरण की जरूरत थी।’

उन्होंने कहा, “30 कंपनियों ने 20,000 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी है। 130 अरब डॉलर की पूंजी स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में जा रही है। अब हर कोई बिजनेस मॉडल पर काम कर रहा है। अब उचित मूल्यांकन आ रहा है।”

BS BFSI Summit 2023 के ताजा अपडेट्स के लिए पढ़ें बिज़नेस स्टैंडर्ड का लाइव ब्लॉग

फाइनैंस जैसे कुछ क्षेत्र सदाबहार है, निवेश के आशाजनक क्षेत्र हैं: रेणुका रामनाथ

मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट की संस्थापक और सीईओ रेणुका रामनाथ ने कहा कि कुछ क्षेत्र सदाबहार हैं – (फाइनैंस सेक्टर, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य सेवा, घरेलू खपत) – निवेश के आशाजनक क्षेत्र हैं।

रामनाथ ने कहा, “मुझे यह बहुत उद्देश्यपूर्ण लगता है, जो क्षेत्र ऋण और संबंधित उत्पादों को वंचित वर्ग तक ले जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि उपभोक्ता तकनीकी सेक्टर में ठहराव है, लेकिन पारंपरिक उपभोक्ता सेक्टर निवेश का एक आशाजनक क्षेत्र रहा है। “रिटर्न से समझौता किए बिना, सर्कुलर अर्थव्यवस्थाओं में अवसर कहां हैं, EVs उनमें से एक सेक्टर है।”

ताजा निवेश पर अल्पकालिक प्रभाव दिख सकता है- तुलस्यान

ताजा निवेश पर भू-राजनीतिक प्रभाव पर विशाल तुलस्यान ने कहा, कुछ अल्पकालिक प्रभाव देखने को मिल सकता है, लेकिन मध्यम या लंबी अवधि में ज्यादा असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: BS BFSI Summit 2023: ‘फ्रीबी कल्चर’ बताता है कि राजनीति ने अर्थव्यवस्था जितनी प्रगति नहीं की- रिधम देसाई

अगले दो दशकों में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का विकास एक बड़ा ट्रेड होगा: अमित चंद्रा

बेन कैपिटल के प्रबंध निदेशक अमित चंद्रा ने कहा, हमारे सभी इंजन अभी काम नहीं कर रहे हैं, जो इंजन काम नहीं कर रहे हैं वे निर्यात-उन्मुख हैं। उन्होंने कहा, “अगले दो दशकों में दो बड़े रुझान होंगे, एक पेशेवर संचालित कंपनियों की ओर बदलाव और दूसरा भारतीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का विकास।”

First Published - October 31, 2023 | 2:12 PM IST

संबंधित पोस्ट