मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमणयन ने सोमवार को कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर का देश की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर पडऩे की आशंका नहीं है लेकिन आगे महामारी को लेकर अनिश्चितता के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह अनुमान लगाना कठिन होगा कि चालू वित्त वर्ष में देश दो अंक में वृद्घि हासिल करेगा। 2020-21 की आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 11 फीसदी वृद्घि का अनुमान जताया गया था। सुब्रमणयन ने कहा कि महामारी को लेकर अभी अनिश्चितता बरकरार है, ऐसे में वृद्घि के सटीक आंकड़े का अनुमान लगाना कठिन होगा। आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के लिए राजकोषीय और मौद्रिक सहायता महत्त्वपूर्ण होगी।