सरकारी तेल विपणन कंपनियों को 2008-09 की पहली छमाही के दौरान 14, 431 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवड़ा ने लोकसभा को बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल, और ने सूचना दी है कि 2008-09 की पहली छमाही के दौरान 14, 431 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ है।
निर्यात में आई गिरावट
नवंबर में देश के निर्यात में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में मंदी के बाद देश के निर्यात में यह लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है।
हालांकि सरकार द्वारा नवंबर के आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने हैं, सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर बाजारों में मांग में कमी की वजह से निर्यात में दहाई अंक की गिरावट दर्ज की गई है।