दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली की रफ्तार अगस्त में सुस्त पड़ गई। अगस्त में सालाना आधार पर जीएसटी वृद्धि दर 6 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह दर 25 फीसदी थी। साथ ही अगस्त में जुलाई की तुलना में कम जीएसटी संग्रह हुआ। दिल्ली सरकार का अगस्त महीने में जीएसटी वसूली का प्रदर्शन पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी अच्छा नहीं रहा।
दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के अगस्त महीने में 2,310 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई, पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 2,175 करोड़ रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर अगस्त में जीएसटी 6 फीसदी बढ़ा। जुलाई में जीएसटी वसूली में सालाना आधार पर 25 फीसदी इजाफा हुआ था। इस तरह देखा जाए तो अगस्त में जीएसटी वृद्धि दर सुस्त रही। सालाना आधार पर जीएसटी वसूली भले ज्यादा हुई हो, लेकिन मासिक आधार पर इसमें कमी आई है। जुलाई में दिल्ली सरकार को 2,702 करोड रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ था, जबकि अगस्त में 2,310 करोड रुपये प्राप्त हुआ। इस तरह अगस्त में जुलाई की तुलना में 14.50 फीसदी कम जीएसटी प्राप्त हुआ।
चालू वित्त वर्ष में अब तक दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में वृद्धि देखी जा रही है। इस वित्त वर्ष अप्रैल-अगस्त अवधि में 13,040 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,325 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष के पहले 5 माह के दौरान जीएसटी वसूली में 15 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।
दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली अगस्त महीने में पड़ोसी राज्यों की तुलना में कमजोर रही। अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश की जीएसटी वसूली में 10 फीसदी, हरियाणा की जीएसटी वसूली में 13 फीसदी और राजस्थान की जीएसटी वसूली में 9 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 6 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई।