India’s forex reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह बढ़कर 606.86 अरब डॉलर पर पंहुच गया।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.107 अरब डॉलर के उछाल के साथ 600 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था।
2021 में रिकॉर्ड स्तर पर था मुद्रा भंडार
बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपये को बचाने के लिए आरबीआई द्वारा मुद्रा भंडार के इस्तेमाल के बाद इसमें कमी आई है।
आंकड़ों के अनुसार, 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 3.089 अरब डॉलर बढ़कर 536.699 अरब डॉलर हो गई।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में कमी
भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि बीते सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold reserves) का मूल्य 19.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि के कमी 47.13 अरब डॉलर पर आ गया।
शीर्ष बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में IMF के पास रखा भारत का मुद्रा भंडार 11 लाख डॉलर घटकर 4.842 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।