देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 15 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 86.7 करोड़ डॉलर घटकर 593.037 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह पिछले चार महीने का निचला स्तर है।
8 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.99 अरब डॉलर घटकर 593.90 अरब डॉलर रहा था।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हुआ।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 51.1 करोड़ डॉलर घटकर 525.915 अरब डॉलर रह गईं।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। स्वर्ण भंडार (Gold reserves) का मूल्य 38.4 करोड़ डॉलर घटकर 44 अरब डॉलर रहा।
आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.092 अरब डॉलर पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर घटकर 5.03 अरब डॉलर रहा।