एसोचैम के एक सर्वेक्षण में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी की दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जबकि वित्त वर्ष 2009-10 के लिए जीडीपी की विकास दर 6.5 फीसदी रहने की उम्मीद है।
एसोचैम के इस सर्वेक्षण में देश भर के 250 सीईओ ने भाग लिया था। सर्वेक्षण के अनुसार 83 फीसदी सीईओ को मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी की दर 7.1 फीसदी रहने की उम्मीद है। लेकिन आने वाले वित्त वर्ष में छंटनी, कम उत्पादन और अमेरिका, यूरोप में छाई मंदी के कारण जीडीपी की दर 6.5 फीसदी ही रहने की आशंका है।