वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की विकास दर को और तेज करने के लिए सरकार अगले हफ्ते कुछ और कदम उठा सकती है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिन सेक्टरों के लिए राहत की घोषणा नहीं हो पाई थी अगले हफ्ते उन्हें कुछ और राहत मिल सकती है।
उनके मुताबिक सरकार इंजीनियरिंग, वस्त्रोद्योग और कृषि के लिए कुछ राहत भरी घोषणाएं करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी राहत देने वाले सरकारी कदम जारी रहेंगे। वाणिज्य मंत्री का यह भी मानना है कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात में 16 से 20 फीसदी का इजाफा होगा।