देश में माल और सेवा कर (GST) का कलेक्शन मई महीने के दौरान बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी महीने के मुकाबले इसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, अप्रैल 2023 में GST का किसी एक माह में सबसे अधिक कलेक्शन हुआ था। तब सरकार को GST के जरिये एक महीने में रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये मिले थे।
यह GST प्रणाली के लागू होने के बाद से एक माह में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन था। बता दें कि जीएसटी प्रणाली को जुलाई 2017 में लागू किया गया था।
👉 ₹1,57,090 crore gross #GST revenue collected for May 2023; clocks 12% Year-on-Year growth
👉 Monthly #GST revenues more than ₹1.4 lakh crore for 14 months in a row, with ₹1.5 lakh crore crossed for the 5th time since inception of #GST
👉 Revenue from import of goods 12%… pic.twitter.com/7ghdLDW3jt
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 1, 2023
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, “मई 2023 के महीने में सकल माल और सेवा कर (GST) का राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये है, जिसमें से CGST की हिस्सेदारी 28,411 करोड़ रुपये, SGST की 35,828 करोड़ रूपये और IGST की 81,363 करोड़ रुपये हैं। इसमें माल के आयात पर एकत्रित 41,772 करोड़ रुपये और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 1,057 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।
इस दौरान वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है और घरेलू लेनदेन पर राजस्व (सेवाओं के आयात समेत) 11 प्रतिशत ज्यादा रहा है।
मई, 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।