GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स काउंसिंल की 52वीं बैठक शनिवार को होने जा रही है। बैठक में क्या बड़े फैसले होंगे, क्या बदलाव हो सकते हैं इन सब पर लगाचार चर्चा जारी है। जानकारी आ रही है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में लिकर कंपनियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। जी बिज़नेस की खबर के मुताबिक परिषद इस बैठक में Molasses पर जीएसटी रेट 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर सकता है। इसी के साथ काउंसिल के Extra Neutral Alcohol पर लगने वाले टैक्स पर सफाई देने की भी उम्मीद है।
क्या है Molasses
मोलासेस का इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है। एक तरह से गुड़ का शीरा या गन्ने या चुकंदर का रस निकालते वक्त मोटे द्रव के रूप में मिलता है। इसे फर्मेन्ट करके फिर इससे लिकर बनाई जाती है। खासतौर पर मोलसेस का इस्तेमाल रम बनाने के लिए किया जाता है।
क्या हो सकते हैं बदलाव
इस बार की काउंसिल मीटिंग में EV Battery, इंश्योरेंस कंपनी, मिलेट्स पर जीएसटी दरों को लेकर बदलाव होने की बात सामने आ रही है। फिटमेंट कमिटी की सिफारिशों में मिलेट्स पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने की बात कही गई है। हालांकि उद्योग द्वारा लंबे समय से की जा रही कुछ मांगों और कराधान मसले को आगे की चर्चा के लिए टाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- GST काउंसिल श्री अन्न प्रोडक्ट पर टैक्स घटाने पर कर सकती है विचार
एक सूत्र ने बताया कि यदि किसी उत्पाद में कम से कम 70 फीसदी श्री अन्न मिला हुआ है और उसे खुला बेचा जाता है तो उस पर परिषद शून्य कर का विचार कर सकती है जबकि डिब्बाबंद या ब्रांडेड उत्पादों पर 12 फीसदी की दर से कर वसूला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- नई GST दर पर गेमर्स तैयार, ऑनलाइन खेलों पर 28 % कर लागू
यह केंद्र और राज्यों के राजस्व अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति की सिफारिशों के अनुरूप है। फिटमेंट समिति ने श्री अन्न आटे से तैयार खाद्य उत्पादों पर शून्य जीएसटी का सुझाव दिया है। वर्तमान में इस तरह के उत्पादों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है।