कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग पर भी अब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानि GST लग सकता है। इसे GST के दायरे में लाने पर विचार करने के लिए सरकार ने एक मंत्री समूह (GoM) गठित किया है जो कि इस पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई को जीएसटी के दायरे में लाने के संबंध में 5 सितंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक हुई। इस बैठक में यह तय किया गया कि कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के लिए मूल्यांकन निर्धारण संबंधी पहुलओं पर कानूनी राय ली जाए.
इस मंत्री समूद या ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बैठक के बाद कहा, कि सभी हितधारकों की राय लेने और सभी सदस्यों के सुझाव लेने के बाद, अपनी अंतिम रिपोर्ट देने के पहले कानूनी राय भी लेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री समूह अगले 7 से 10 दिन में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने सकता है।
28 फीसदी GST लगाने की सिफारिश
मंत्री समूह ने अपनी पिछली रिपोर्ट में हॉर्स रेसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो को सट्टेबाजी या जुए के बराबर मानते हुए इसकी सकल बिक्री मूल्य पर 28% की दर से GST लगाने की सिफारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि मंत्री समूह इन तीनों गतिविधियों के लिए अलग-अलग दरें तय करने और मूल्यांकन प्रणाली अपनाने के बारे में विचार करने को तैयार है।