बांग्लादेश की यात्रा पर गए इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश सरकार के समक्ष 5 अरब डॉलर के विशेष आर्थिक क्षेत्र का प्रस्ताव रखा है।
इस बाबत प्रतिनिध मंडल ने सरकार से 150 एकड़ जमीन की मांग की है। आईसीसी के अध्यक्ष संजय बुधिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने यह भरोसा दिया कि इस एसईजेड के तहत खर्च की जाने वाली 5 अरब डॉलर की रकम भारत द्वारा दी जाएगी।
बुधिया ने कहा, ‘प्रत्यक्ष निवेश के जरिये ही कारोबार को संतुलित किया जा सकता है। भारतीय कंपनियों द्वारा बड़ी मात्रा में निवेश किए जाने पर निर्मित उत्पादों की उपलब्धता बढ़ेगी। इससे बांग्लादेश की आयात पर निर्भरता भी कम होगी।