भारत के सेवा क्षेत्र में वृद्धि ने बीते माह जोर पकड़ा जबकि इसके पिछले माह सितंबर में सेवा क्षेत्र की वृद्धि 10 माह के निचले स्तर पर आ गई थी। मांग की वजह से बाजार के विस्तार के कारण सेवा क्षेत्र में सुधार हुआ। एक निजी बिजनेस सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी मिली। सर्वेक्षण के अनुसार, सेवा क्षेत्र में नौकरियों का सृजन भी बेहतर हुआ।
सेवा क्षेत्र के लिए एचएसबीसी द्वारा जारी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) का आंकड़ा अक्टूबर में बेहतर होकर 58.5 हो गया, जबकि यह सितंबर में 57.7 था। इस आंकड़े का संकलन एसऐंडपी ग्लोबल ने किया। यह सूचकांक लगातार 39वें महीने 50 के स्तर से ऊपर रहा।
इस सूचकांक में 50 से ऊपर का बढ़त को बताता है। सर्वेक्षण के मुताबिक, ‘सहभागियों ने बताया कि देश और विदेश से मांग अच्छी रही।’ भारत की पूरी सेवा अर्थव्यवस्था में नए निर्यात की मांग बढ़ी है।