प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 22 नवंबर को रोजगार मेले का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। रोजगार मेले के तहत 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है। केंद्र सरकार की इस भर्ती अभियान में प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे। देशभर के 45 जगहों पर लग रहे इस मेले को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे, जो युवाओं से बातचीत करेंगे।
अब तक के सबसे बड़े रोजगार अभियान के तहत नियुक्त कर्मचारियों को 38 मंत्रालयों और सरकारी विभागों में नौकरियां दी जाएगी।
इन शहरों के युवाओं को मिलेगी नौकरियां
रोजगार मेले के दूसरे चरण का आयोजन उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में किया जाएगा। इसके साथ ही बंगाल के दो शहर भी इसमें शामिल किए गए हैं।
पटना, चंडीगढ़, रायपुर, नई दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुरदीमापुर, पणजी, गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकुला, श्रीनगर, उधमपुर, लेह, जम्मू, पोर्ट पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहटी, गंगटोक, अगरतला, इंफाल, शिलांग, ऐजवाल, रांची, हजारीबाग, बेंगलूरु, तिरुवनंतपुरम, भुवनेश्वर, जालंधर, अजमेर, जोधपुर, चेन्नई, शिवगंगा, हैदराबाद, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, देहरादून, कोलकाता और सिलीगुड़ी भी इस अभियान में शामिल हैं।
मेले में शामिल होंगे कई केंद्रीय मंत्री
22 नवंबर को शुरू हो रहे रोजगार मेले के दूसरे चरण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई में युवाओं के साथ संवाद करेंगी। वहीं सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुग्राम में, हैवी इंडस्ट्री मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे प्रयागराज में, पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह पटना में, राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह नई दिल्ली में, उधमपुर से वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत कुल 45 मंत्री मेले में शामिल होने वाले युवाओं से बातचीत करेंगे।
बता दें कि जून,2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और सरकारी विभागों रोजगार मेला आयोजित करने का दिशानिर्देश दिया था। इस रोजगार मेले के तहत दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई गई है, जिसके पहले चरण की शुरुआत 25 अक्टूबर को की गई थी। 25 अक्टूबर को पीएम मोदी ने 75,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे थे।