India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Reserve) में लगातार पांचवे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई और यह छह अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.17 अरब डॉलर घटकर 584.74 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 3.79 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 586.91 अरब डॉलर था।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था। बता दें कि ग्लोबल लेवल पर जारी घटनाक्रम के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रिजर्व बैंक ने डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हो रहा है।
Also read: भारत का निर्यात सितंबर में 2.6 प्रतिशत हुआ कम, आयात भी घटा
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, छह अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 70.7 करोड़ डॉलर घटकर 519.53 अरब डॉलर रही। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.42 अरब डॉलर घटकर 42.31 अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.92 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.98 अरब डॉलर रहा।
(भाषा के इनपुट के साथ)