यूरोप में सुस्ती के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था की तेज ग्रोथ से भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती का असर देखने को मिल रहा है। तेज विकास दर की बदौलत भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
आपको बता दें कि भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक ब्रिटेन अब छठे स्थान पर आ गया है। बता दें कि एक दशक पहले भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें पायदान पर था, जबकि ब्रिटेन 5वें क्रम पर था। भारत के आगे अब सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के जीडीपी आंकड़ों के मुताबिक 2022 अमेरिकी डालर में की गई गणना के अनुसार भारत ने 2021 की आखिरी तिमाही में ब्रिटेन को छोड़ दिया है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में GDP वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही जो पिछले के मुकाबले काफी अधिक है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि सालाना आधार पर भी भारत की जीडीपी में भी उछाल देखने को मिल सकती हैं।
साथ ही भारत ब्रिटिश इकोनॉमी के मुकाबले अपनी बढ़त और मजबूत करेगा। आपको बता दें कि भारत के लिए ग्रोथ अनुमान 7 प्रतिशत रखा गया है। जो कि सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तेज है।
वहीं यूके की अर्थव्यवस्था में अभी अच्छे सकेंत देखने को नहीं मिल रहे हैं। इसे देखते हुए ही आईएमएफ ने ऐसी आशंका जताई है कि सालाना आधार पर डॉलर मूल्य में भारत यूके को पछाड़ कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।