facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

भारत गैर शुल्क बाधाएं हटाए

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति इस बात पर सहमत हुए थे कि परस्पर लाभ वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को अगले सात से आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

Last Updated- March 04, 2025 | 10:56 PM IST
Modi-trump

वा​णिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके अमेरिकी समकक्ष के बीच होने वाली बैठक से पहले यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ने मंगलवार कहा कि बाजार में पहुंच धीमी करने वाली गैर शुल्क बाधाओं और लालफीताशाही को शीघ्रता से हटाया जाना चाहिए।

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते से व्यापार को सार्थक रूप से बढ़ावा देना लंबे समय से लंबित है। यह दोनों देशों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को भी बढ़ावा देने का कारक बनेगा। इस समझौते से खुली और पूरी बाजार पहुंच भी प्रदान की जा सकती है।

गोयल और अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने वॉशिंगटन में मंगलवार को पहली बैठक की। गोयल अमेरिका के नवनियुक्त व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जैमीसन ग्रीर से मुलाकात कर भारत सहित अन्य देशों पर एक माह बाद लगाए जाने वाले बराबरी के शुल्क मसले पर बात करेंगे। इसके अलावा इस भेंट के दौरान दोनों देशों के बीच घोषित व्यापार समझौते पर भी चर्चा हो सकती है।

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस बात पर सहमत हुए थे कि परस्पर लाभ वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को अगले सात से आठ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस व्यापार समझौते पर उस समय बातचीत हो रही है जब ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार अन्य देशों के शुल्कों, कर और गैर शुल्क बाधाओं से निपटने के लिए अप्रैल की शुरुआत में जवाबी शुल्क लगाने की तैयारी में है।

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के प्रेसिडेंट केशप ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के कारोबारियो ने एक-दूसरे के देश में कई वर्षों से औपचारिक निवेश या व्यापार ढांचे के बिना निवेश किया है। अमेरिका के व्यापार में भारत की हिस्सेदारी केवल 2.5 फीसदी है और यह संख्या पर्याप्त रूप से बढ़ाई जा सकती है। अब दोनों पक्षों को निवेश, तरक्की और रोजगार सृजन के लिए औपचारिक रूप से एक समान अवसर, पूर्ण और खुली बाजार पहुंच, विवादों के शीघ्र समाधान और विनियामक नीतियों पर जोर देना चाहिए।’

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर कारोबार जगत भी आशावादी है। दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक ने कहा कि अमेरिका पहले व्यापार समझौतों की अवहेलना करता रहा है, इसलिए भारत को समग्र एफटीए पर बातचीत में सावधानी बरतनी चाहिए। जीटीआरआई ने बताया, ‘अमेरिका का कनाडा और मेक्सिको के साथ जनवरी 1994 से मुक्त व्यापार समझौता नाफ्टा लागू है। लेकिन ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में ही इसकी शर्तों से असंतुष्ट थे और इसकी जगह 2018-19 में यूएसएमसीए (यूएस-मेक्सिको-कनाडा एफटीए) को लेकर आए थे। उन्होंने फिर दावा किया है कि नाफ्टा समझौता पुराना पड़ चुका है और इससे अमेरिकी कामगारों के हितों को नुकसान पहुंचता है। अब वे अपने ही समझौते से नाखुश हैं और यूएसएमसीए की शर्तों की अवहेलना कर कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी शुल्क लगा दिया है।’

अमेरिका ने एक महीने के विराम के बाद मंगलवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी शुल्क लगा दिया था। अब चीन पर अमेरिका में निर्यात करने पर संयुक्त रूप से 20 फीसदी का शुल्क लगता है जबकि पहले यह शुल्क 10 फीसदी था। जीटीआरआई ने कहा, ‘बैठकर बातचीत करने के दौरान स्थिति खराब हो सकती है। अमेरिका न केवल भारत से शुल्क कटौती की मांग कर सकता है बल्कि अतिरिक्त रियायतें जैसे सरकारी खरीद को खोलने, कृषि सब्सिडी कम करने, पेटेंट संरक्षण को कमजोर करने और अबाधित आंकड़ों के प्रवाह की मांग कर सकता है। भारत इन मांगों का दशकों से विरोध कर रहा है।’

First Published - March 4, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट