facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

विदेशी शेयरों में भारतीय कर रहे जमकर निवेश, जमा करने की रफ्तार भी नई ऊंचाई पर

दिसंबर 2022 में समाप्त 12 महीने की अव​धि में विदेशी जमा, संपत्ति अथवा प्रतिभूति/डेट में निवेश 96.95 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

Last Updated- February 21, 2023 | 8:51 PM IST
investment

साल 2022 के दौरान भारतीयों ने विदेशी प्रतिभूतियों, संपत्ति और जमा पत्रों संभवत: रिकॉर्ड निवेश किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दशक में किसी 12 महीने की अव​धि में भारतीयों द्वारा विदेशी शेयरों व संप​त्तियों में किया गया सर्वा​धिक निवेश 2.1 अरब डॉलर था। यह प्रत्येक व्यक्तिगत श्रेणी में खर्च के लिहाज से भी सर्वा​धिक रकम है। विदेशी जमा पत्रों, संप​त्तियों, शेयरों एवं अन्य निवेश भी दिसंबर 2022 में समाप्त 12 महीने की अव​धि में नई ऊंचाई को छू गया।

सरकार ने उदारीकृत प्रेषण योजना (liberalised remittance scheme-LRS) के तहत भारतीयों को विदेश में विभिन्न उद्देश्यों के लिए 2,50,000 डॉलर खर्च करने की अनुमति दी है। इसमें उपरोक्त निवेश कि अलावा शिक्षा, चिकित्सा, उपहार, दान, यात्रा और करीबी रिश्तेदारों या अन्य उद्देश्यों पर किया गया खर्च भी शामिल हो सकता है। निवेश संबंधी आंकड़े अप्रैल 2011 के बाद से उपलब्ध हैं। इस प्रकार 12 महीने की पहली अव​धि मार्च 2012 से है।

साल 2011 से पहले के कुछ उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि विदेशी जमा, संपत्ति अथवा प्रतिभूति/डेट में 12 महीने का कुल निवेश कभी भी 35 करोड़ डॉलर से अधिक नहीं रहा था।

दिसंबर 2022 में समाप्त 12 महीने की अव​धि में विदेशी जमा, संपत्ति अथवा प्रतिभूति/डेट में निवेश 96.95 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दिसंबर के लिए मासिक आंकड़ा भी 11.95 करोड़ डॉलर पर सर्वा​धिक रहा। इससे पता चलता है कि विदेशी शेयरों में भारतीय निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। बड़ी तादाद में ब्रोकरेज ने अपने ग्राहकों को गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट, प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश को बरकरार रखने में मदद की।

भारतीय निवेशकों ने एलआरएस निवेश के अलावा म्युचुअल फंडों के जरिये भी इन कंपनियों में निवेश किया है। म्युचुअल फंड बाजार पर नजर रखने वाली फर्म primemfdatabase.com के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 तक म्युचुअल फंड हो​ल्डिंक का कुल निवेश 27,055 करोड़ रुपये था। जनवरी के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी प्रतिभूतियों में म्युचुअल फंड हो​ल्डिंग का मूल्य बढ़कर 29,012 करोड़ रुपये हो गया।

नियामकीय प्रतिबंधों ने म्युचुअल फंडों की विदेशी प्रतिभूतियों में अधिक जोखिम लेने की क्षमता को प्रभावित किया है। इसके अलावा विदेश से एक निश्चित राशि से अधिक के प्रेषण के लिए स्रोत पर 20 फीसदी कराधान से विदेश में निवेश की रफ्तार सुस्त पड़ सकती है।

विदेशी जमा पत्रों में निवेश का कुल मूल्य 98.57 करोड़ डॉलर है और इसमें से अ​धिकांश निवेश मार्च और अप्रैल में हुआ। प्रतिभूति/डेट के वृद्धिशील निवेश में लगातार तेजी नहीं दिखी है क्योंकि दिसंबर 2022 तक 12 महीनों का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

अचल संप​त्ति में निवेश दिसंबर 2021 के बाद 12 महीने की अ​व​धि में 10 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। 15.76 करोड़ डॉलर का ताजा आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर है।

ब्लूओसन कैपिटल एडवाइजर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) निपुण मेहता के अनुसार, अमीर अथवा धनाढ्य भारतीय (यूएचएनआई) विकसित बाजारों में अ​धिक किराये के साथ-साथ अपने पोर्टफोलियो को विविध बनाने के लिहाज से भी विदेशी प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। जबकि हाल के वर्षों में भारतीय बाजारों में कीमतें लगभग ​स्थिर रही थीं।

अमेरिकी बाजारों में 2019 के बाद तीन वर्षों का रिटर्न 20 फीसदी अ​धिक रहा।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के अध्यक्ष एवं निवेश प्रबंधन प्रमुख अंशु कपूर ने कहा कि भारतीयों के पास धन बढ़ने, वि​भिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिये विदेशी परिसंप​त्तियों तक पहुंच आसान होने और वै​श्विक अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ने से भारतीयों द्वारा विदेशी में निवेश को बढ़ावा मिला है।

First Published - February 21, 2023 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट