facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

भारत का बड़ा दांव: रूस से सस्ते कच्चे तेल का लंबी अवधि का सौदा करने की योजना

पश्चिम एशिया की अनिश्चितताओं के बीच रूस से बड़ा सौदा करने का सही समय

Last Updated- December 16, 2024 | 10:38 PM IST
Crude Oil

सरकार रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अगले वित्त वर्ष तक सावधि सौदा सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर रही है। पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि रूस सरकार की तेल फर्म रोसनेफ्ट ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को भारी मात्रा में कच्चा तेल बेचने के लिए समझौता किया है, जिससे पता चलता है कि यह देश के लिए बड़े सौदे करने का सही वक्त है।

सूत्रों ने बताया कि सरकारी रिफाइनरियों का एक संयुक्त संगठन रूस से सावधि समझौते के तहत कच्चे तेल की खरीद पर बात कर रहा है और उनसे बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए कहा जाएगा। आमतौर पर रूस से हाजिर भाव पर कच्चा तेल खरीदा जाता है, जबकि लंबी अवधि के सौदे पश्चिम एशिया के देशों के साथ हैं, जो भारत के आयात का पारंपरिक स्रोत हैं। हाजिर खरीद में रिफाइनरियों को विभिन्न ग्रेड के तेल खरीदने की सुविधा मिलती है, जो लंबे सौदों में उपलब्ध नहीं होती।

एक सूत्र ने कहा, ‘पश्चिम एशिया में बार-बार टकराव के बावजूद पिछले 6 महीने से तेल की कीमतें कम हो रही हैं। वैश्विक रूप से तेल की मांग कम हो रही है। लेकिन भारत एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है, जहां मांग स्थिर है और बढ़ रही है। इन वजहों से मोलभाव के लिहाज से भारत के कच्चे तेल के खरीदारों की स्थिति मजबूत हुई है।’

पिछले 6 महीने में ब्रेंट क्रूड की कीमत 9.3 फीसदी कम होकर 73.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है और पिछले 4 महीने में सिर्फ एक बार कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर गई है। एसऐंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की इकाई प्लैट्स के अनुसार इस बीच अक्टूबर तक के 3 महीनों में डेटेड ब्रेंट के मुकाबले रूसी यूराल ग्रेड के कच्चे तेल की कीमत में औसत कमी12.1 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रही है।

पश्चिम एशिया में तनाव व अन्य अनिश्चितताओं के बावजूद प्लैट्स को 2025 में डेटेड ब्रेंट की औसत कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल रहने की उम्मीद है, जो 2024 के 81 डॉलर प्रति बैरल की तुलना में काफी कम होगा। तेल की वैश्विक मांग कम रहने के अलावा ओपेक प्लस ब्लॉक से इतर देशों में उत्पादन बढ़ने से कीमतें कम रहने की संभावना है।

India crude oil import, Russia oil deal, Rosneft oil supply, Indian refineries oil purchase, Brent crude price, global oil demand, India-Russia oil trade, long-term oil contracts, OPEC+ production, Middle East oil supply, Indian energy strategy, भारत कच्चे तेल का आयात, रूस तेल सौदा, रोसनेफ्ट तेल आपूर्ति, भारतीय रिफाइनरियों तेल खरीद, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत, वैश्विक तेल मांग, भारत-रूस तेल व्यापार, दीर्घकालिक तेल अनुबंध, ओपेक+ उत्पादन, मध्य पूर्व तेल आपूर्ति, भारतीय ऊर्जा रणनीति

First Published - December 16, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट