देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 2.82 अरब डॉलर बढ़कर 606.86 अरब डॉलर हो गया था।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 8.349 अरब डॉलर बढ़कर 545.048 अरब डॉलर हो गई।
डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।
Also Read: RBI रहा बीते एक दशक के दौरान डॉलर का शुद्ध खरीदार
RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 44.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.577 अरब डॉलर हो गया। हालांकि पिछले सप्ताह यानी 8 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 19.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.13 अरब डॉलर रह गया था।
विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 13.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.323 अरब डॉलर हो गया। 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह भी 6.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर रह गया था। इस लिहाज से लेटेस्ट डेटा में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 18.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.023 अरब डॉलर हो गया। 8 दिसंबर के RBI के डेटा में इसमें भी गिरावट देखने को मिली थी। उस समय IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.84 अरब डॉलर रह गया था।