थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 24 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में घटकर 5.07 फीसदी हो गया है।
लगातार दो सप्ताह तक महंगाई दर में हो रही बढ़ोतरी के बाद मौजूदा सप्ताह में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह महंगाई दर 5.64 फीसदी थी।
ट्रक ऑपरेटरों के हड़ताल की वजह से पिछले दो सप्ताहों में खाद्य सामग्रियों और अन्य जिंसों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई और इसका असर पिछले दो सप्ताहों के महंगाई दर पर साफ तौर पर देखा गया।