विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में कमी की वजह से 7 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान महंगाई दर घटकर 3.92 फीसदी रह गई है।
पिछले सप्ताह महंगाई दर 4.93 फीसदी थी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चीनी और आयातित तेल जैसे विनिर्मित उत्पाद सस्ते हुए।
साथ ही कपास की कीमत कम होने की वजह से कपड़ा भी सस्ता हुआ। इसके विपरीत दाल, फल, सब्जी और मक्का के दामों में तेजी रही, हालांकि इस अवधि में चाय की कीमत घटी।
नेफ्था और फर्नेंस ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ईंधन वर्ग का कीमत सूचकांक बढ़ा।
कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद नेफ्था 10 फीसदी चढ़ा और फर्नेस ऑयल पांच फीसदी मंहगा हुआ।