खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं के सस्ता होने से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 0.50 फीसदी अंक घट कर 3.36 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले 15 महीने में सबसे कम है। इससे पहले सप्ताह महंगाई दर 3.92 फीसदी थी।
पिछले साल अगस्त में महंगाई दर करीब 13 फीसदी तक पहुंच गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट और वैश्विक ऋण संकट खड़ा होने के बाद से महंगाई दर में लगातार गिरावट हो रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि महंगाई की दर आने वाले सप्ताह में 2 फीसदी हो जाएगी।