उत्तर प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क नोएडा में बनेगा। इस पार्क में प्रदेश सरकार इनक्यूबेशन सेंटर भी बनाएगी। उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) में बनाया जाएगा। यीडा ने इसके लिए गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के सेक्टर-28 में 350 एकड़ जमीन तय कर दी है। मेडिकल डिवाइस पार्क में 5,250 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 20,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
मेडिकल डिवाइस पार्क में 5 एकड़ क्षेत्र में इनक्यूबेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। इस सेंटर से स्टार्टअप कंपनियों को फायदा मिलेगा। इनक्यूबेशन सेंटर के लिए यीडा ने आईआईटी कानपुर से अनुबंध किया है। यीडा अधिकारियों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-28 में 350 एकड़ जमीन मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए चिह्नित की गई है।
यहां मेडिकल डिवाइस पार्क दो चरणों में विकसित किया जाएगा। यहां प्लॉट के बजाय तैयार शेड उद्योगों को आवंटित किए जाएंगे। ताकि जल्द से जल्द इकाई लगाकर मेडिकल उपकरणों का उत्पादन किया जा सके। पहले चरण में 125 एकड़ में शेड बनाकर उद्योगों को आवंटित किए जाएंगे। दूसरे चरण में भी 225 एकड़ एरिया में यही योजना आएगी।
अभी विशाखापत्तनम में इसी तरह का मेडिकल डिवाइस पार्क बना है। यीडा के अधिकारियों ने विशाखापत्तनम के मेडिकल डिवाइस पार्क का कुछ माह पूर्व दौरा भी किया था। वहां की बारीकियों को देखा और अब यहां पर उनको अमल में लाया जाएगा।