केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को ई श्रम पोर्टल (e-shram portal) की नई सुविधाओं की शुरुआत की। इससे रजिस्टर्ड श्रमिक रोजगार के नए अवसरों से जुड़ सकते हैं। इस क्रम में श्रमिकों को कौशल और प्रशिक्षुता के अवसर, परिवार की जानकारी मुहैया करवाने और पेंशन योजनाओं की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
प्रवासी श्रमिक अपने परिवार के विवरण को दर्ज करा सकते हैं। इससे उन्हें प्रवास की अवधि के दौरान बच्चों की शिक्षा और महिला केंद्रित योजनाओं का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ई श्रम पर पंजीकरण कराने वाले निर्माण श्रमिकों के आंकड़ों को बिल्डिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (BOCW) वेलफेयर बोर्ड से साझा किया जाएगा। इससे निर्माण क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिक संबंधित BOCW बोर्ड से जुड़ जाएंगे और उनकी बोर्ड की योजनाओं तक पहुंच हो जाएगी।
Also read: Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्यों बेहतर हो गई है ये स्कीम
मंत्री ने ई श्रम के आंकड़ों को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से साझा करने के लिए डाटा शेयरिंग पोर्टल (DSP) की भी शुरुआत की। इससे पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के आंकड़ों का इस्तेमाल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में किया जा सकेगा।