दिल्ली कस्टम विभाग ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के एक जाने-माने कलाकार की पेंटिंग को जब्त कर लिया, जिसे लंदन के रास्ते यहां लाया गया था। यह कार्रवाई पहलगाम में घातक आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या किसी अन्य मार्ग से सभी आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के कुछ दिन बाद की गई है। मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी अधिकारी के अनुसार इस पेंटिंग की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है और इसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया।
हाल के हफ्तों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अप्रैल में सीमा शुल्क अधिकारियों ने विदेश से आ रहीं लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की 60 कलाकृतियों की एक खेप को जांच के दौरान पकड़ा था। इस खेप में तीन पेंटिंग पाकिस्तानी कलाकारों की थीं। पकड़ी गईं इन पाकिस्तानी पेंटिंग की कीमत 25 लाख रुपये थी।
भारत ने पहले 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सामान पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया था। ताजा प्रतिबंध के साथ सरकार ने पाकिस्तानी मूल की वस्तुओं के लिए औपचारिक और अनौपचारिक सभी व्यापार चैनल पूरी तरह बंद कर दिए हैं।
एक वरिष्ठ कस्टम अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाला कोई भी सामान आयात के लिए कोई भी रास्ता अपनाए, लेकिन उसे अनुमति नहीं है। जब्त की गई कलाकृति घोषित रूप से ब्रिटेन में बनाई गई थी, लेकिन यह एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा निर्मित की गई थी।
इस बीच, 9 मई को वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें संग्रहालयों या गैलरी में सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए कलाकृतियों और प्राचीन वस्तुओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है, बशर्ते कि वे सख्त मानदंडों को पूरा करते हों। इनमें गैर-व्यावसायिक उपयोग, संस्थान में अप्रतिबंधित सार्वजनिक पहुंच और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ प्राचीन वस्तुओं का अनिवार्य पंजीकरण शामिल है। अधिकारी के अनुसार लंदन के रास्ते लाई गईं ये जब्त पाकिस्तानी पेंटिंग पाकिस्तानी आयात पर पूर्ण प्रतिबंध के कारण इस तरह की छूट से बाहर हो गई।
भारत ने वित्त वर्ष 25 में फरवरी तक 567.21 करोड़ रुपये की पेंटिंग का आयात किया, जबकि वित्त वर्ष 24 (अप्रैल-मार्च) में 327.07 करोड़ रुपये की पेंटिंग लाई गई थीं। वित्त वर्ष 25 के फरवरी तक वाणिज्य विभाग के आंकड़े अमेरिका से 223.53 करोड़ रुपये और ब्रिटेन से 208.11 करोड़ रुपये की पेंटिंग के आयात को दर्शाते हैं।
First Published - May 13, 2025 | 10:12 AM IST
संबंधित पोस्ट