RBI MPC Meeting: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 4 जून 2025 को शुरू हुई थी और आज (6 जून) को सुबह 10 बजे गवर्नर संजय मल्होत्रा इसकी घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि RBI लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती कर सकता है।
इस बार रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.75% किए जाने की संभावना है। रॉयटर्स के एक सर्वे के मुताबिक, 61 में से 53 अर्थशास्त्रियों ने इसी कटौती की भविष्यवाणी की है। कुछ ने तो 50 बेसिस पॉइंट तक की कटौती की संभावना जताई है, जबकि कुछ का मानना है कि दरों में कोई बदलाव नहीं होगा।
इस साल फरवरी और अप्रैल में RBI पहले ही दो बार रेपो रेट में 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर चुका है। इसके साथ ही बैंक ने अपनी पॉलिसी को ‘अकोमोडेटिव’ यानी ग्रोथ को सपोर्ट करने वाली दिशा में मोड़ा है।
देश में खुदरा महंगाई (CPI) मार्च में घटकर 3.34% पर आ गई थी, जो कई सालों में सबसे कम है। यह RBI के 4% के लक्ष्य से भी नीचे है। इसी कारण अब केंद्रीय बैंक को ब्याज दरें और घटाने की छूट मिल रही है।
वित्त वर्ष 2025 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.3% रखा गया है, जो पिछले सालों की तुलना में धीमा है। ऐसे में RBI के पास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ब्याज दर घटाने का मौका है।
आज RBI सिर्फ रेपो रेट का ऐलान नहीं करेगा, बल्कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए महंगाई और ग्रोथ के नए अनुमान भी देगा। इसके साथ ही मानसून से जुड़ी महंगाई की आशंकाओं और लिक्विडिटी सुधार जैसे मुद्दों पर भी उसकी राय सामने आएगी।
भारत के अलावा दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरें घटा रहे हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और भू-राजनीतिक जोखिमों के चलते ग्लोबल डिमांड कमजोर हो रही है। इसका असर भारत के एक्सपोर्ट और पॉलिसी पर भी हो रहा है।