facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

UP में 75,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी Reliance

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन, राज्य सरकार ने 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने का किया दावा

Last Updated- February 10, 2023 | 7:34 PM IST
UP CM in global-investors-summit

देश विदेश के नामी उद्योगपतियों, बैंकरों और कारोबारी हस्तियों की उपस्थिति में आज से शुरू हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश को 32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अगले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। प्रदेश के पिछड़े इलाके पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी निवेशकों ने उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश आज सबसे अनुकूल और पसंदीदा स्थान है। देश और दुनिया के वेल्थ क्रिएटर्स के लिए उत्तर प्रदेश में नए अवसर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकारी सोच और अप्रोच दोनों में सार्थक बदलाव आया है और प्रदेश एक उम्मीद बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल्दी ही यूपी देश का इकलौता राज्य होगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। समर्पित माल वहन गलियारा उत्तर प्रदेश को सीधे गुजरात के समुद्र से जोड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 18,643 एमओयू हो चुके हैं जबकि कुल 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इस निवेश के साथ प्रदेश भर में लगने वाले उद्यमों के जरिये 92.50 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार कर रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एयर इंडिया का राज्य में निवेश पर काम चल रहा है। ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया के मुख्य कार्याधिकारी डेविड बिचेर ने कहा कि जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके समूह का वर्तमान में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश है और 30,000 लोगों को रोजगार दिया है। अब बिड़ला समूह उत्तर प्रदेश में सीमेंट, अक्षय ऊर्जा (renewable) और धातु के क्षेत्र में 25,000 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहा है।

रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी ने इसी साल दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी गांवों व शहरों तक 5जी सेवाएं पहुंचाने की बात कही और प्रदेश भर में जियो स्कूल के साथ ही जियो एआई डॉक्टर की सेवाएं शुरू करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल उत्तर प्रदेश के किराना स्टोरों को सशक्त करेगा व किसानों, दस्तकारों को लाभ पहुंचाएगा।

योगी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में आज हो रहे वै​श्विक निवेशक सम्मेलन की ही तर्ज पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में उद्यमी सम्मेलन एक साथ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में शुमार होने वाले बुंदेलखंड के लिए निवेशक सम्मेलन के दौरान 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसी तरह से पूर्वांचल के जिलों में उद्योग लगाने के लिए 9.55 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 25 अलग-अलग क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन देने के लिए क्षेत्रीय नीति बनाई है। इन सभी क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों की राह आसान करने के लिए निवेश मित्र, निवेश सारथी जैसे पोर्टल शुरू किए गए। उद्यमियों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन और जरूरी मंजूरियां ऑनलाइन देने का काम शुरू किया गया है।

First Published - February 10, 2023 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट