मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने फेयरफैक्स इंडिया की निवेश इकाई एंकरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंड होल्डिंग के 15,000 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
निवेश में बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीएआईएल) के शेरयों का एंकरेज को हस्तांतरण और प्रेम वत्स की मालिकाना वाली फेयरफैक्स इंडिया की निवेश इकाई में ओंटारियो इंक द्वारा 950 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। ओंटारियो इंक, ओएसी की पूर्ण सहायक इकाई है जो ओएमईआरएस का संचालन करती है। यह कनाडा के सबसे बड़े निश्चित लाभ वाली पेंशन योजनाओं में से एक है।