वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने आज कहा कि उसे वर्ष 2009 में भारत की विकास दर घटकर करीब छह फीसदी होने का अनुमान है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा स्टैंडर्ड एंड पुअर्स का अनुमान है कि वर्ष 2009 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक विकास दर घटकर छह फीसदी हो जाएगी जो पिछले पांच साल में आठ फीसदी से अधिक रही है।
एजेंसी ने कहा कि उसे साल की दूसरी छमाही से इसके संकेत मिलने लगेंगे। एसएंडपी ने कहा कि घरेलू मांग हालांकि कम हो रही लेकिन फिर भी देश की विकास दर में प्रमुख भूमिका निभाएगी और इसमें भारत उच्च बचत दर की भी भूमिका होगी।
भारत सरकार ने अनुमान जाहिर किया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की विकास दर 7.। फीसदी रहेगी।