देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आठवें हफ्ते भी गिरावट दर्ज की गई। 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह के जारी आंकड़ों के मुताबिक यह यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 बिलियन रह गया है। इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने दी।
लगभग 70 अरब डॉलर घट चुका है विदेशी मुद्रा भंडार
इस वित्तीय वर्ष में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 70 अरब डॉलर तक की कमी हो चुकी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने तथा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बढ़ने से विनिमय दर में बदलाव देखने को मिला है। इस वित्तीय वर्ष में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी गिरावट देखने को मिली है। 2 अप्रैल को देश का विदेशी भंडार 606.475 अरब डॉलर था जो अब घटकर 537.5 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है।
FCA में गिरावट
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों (Financial capital asset) में गिरावट के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। Financial capital asset संपूर्ण विदेशी मुद्रा भंडार का एक हिस्सा है। Financial capital asset में 7.68 अरब डॉलर की कमी आई है। इस सप्ताह के अंत में Financial capital asset घटकर 477.212 डॉलर रह गया।