सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के मामले में सरकार नरम होती नजर आ रही है।
बुधवार को बैंक कर्मचारी व अफसर यूनियन के साथ इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की बैठक में सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन में 13.09 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा।
गत माह की बैठक में सरकार ने बैंक कर्मियों के लिए 10 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था।
हालांकि 13.09 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव से बैंक कर्मचारी व अफसर संतुष्ट नहीं है। लेकिन 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी के प्रस्ताव मिलने पर इस मसले के हल होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।