भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का अग्रणी भुगतान प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) फरवरी में 2.29 अरब लेनदेन पर पहुंच गया जिसका मूल्य 4.25 लाख करोड़ रुपये है।
फरवरी में दिनों की संख्या कम होने से जनवरी के मुकाबले लेनदेन की मात्रा में 0.42 फीसदी और लेनदेन मूल्य में 1.39 फीसदी की गिरावट आई। हालांकिन सालाना आधार पर लेनदेन की संख्या के लिहाज से इसमें 73 फीसदी की उछाल आई और लेनदेन मूल्य के आधार पर इसमें 90 फीसदी से अधिक की वृद्घि हुई। इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) में पिछले दो महीनों में लेनदेन की मात्रा और मूल्य दोनों में संकुचन आया है। फरवरी में यह 2.75 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 31.879 करोड़ लेनदेन पर रहा।
दूसरी और फास्टैग मात्रा और मूल्य दोनों सदर्भों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा। फरवरी में फास्टैग लेनदेन 15.896 करोड़ रहा और इसका मूल्य 2,556.34 करोड़ रुपये रहा।
जहां तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) का मामला है इसके लेनदेन में पिछले वर्ष मई से 70 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 2.823 करोड़ पर पहुंच गया जिसका मूल्य 4,222.39 करोड़ रुपये है।