भारत सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर अप्रत्याशित कर (windfall tax) को 5,700 रुपये से घटाकर 5,200 ($ 62.33) प्रति मीट्रिक टन कर दिया है। नई दरें आज यानी 1 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं। सरकार ने इसको लेकर 31 मई को एक नोटिफिकेशन जारी की।
सरकार हर दो हफ्ते पर विंडफॉल टैक्स में बदलाव करती है।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या ATF के निर्यात पर SAED को शून्य पर बरकरार रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्यों में गिरावट के मद्देनजर ऐसा किया गया है। तेल विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (ATF) की कीमत 6,673.87 रुपये प्रति किलोलीटर (6.5 प्रतिशत) घटकर 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। इससे पहले एक मई को इसकी कीमत में 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि की गई थी।
यह भी पढ़ें: GDP ग्रोथ रेट पहुंची 8 फीसदी के पार, चौथी तिमाही में उम्मीद से ज्यादा रही वृद्धि दर
मुंबई में एटीएफ दर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई। स्थानीय करों के आधार पर हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं।
16 मई को घटाया था विंडफॉल टैक्स
भारत सरकार ने 16 मई को पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपये से घटाकर 5,700 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया था। इससे पहले इसे 9,600 रुपये से घटाकर 8,400 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया था।
भारत ने पहली बार एक जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाया था। इसके साथ ही वह उन देशों में शामिल हो गया जो ऊर्जा कंपनियों के असाधारण लाभ पर कर लगाते हैं। तेल की पिछले दो सप्ताहों की औसत कीमतों के आधार पर कर दरों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 69 रुपये घटाकर 1,676 रुपये कर दी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक मई को 19 रुपये तथा एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर ही रहेगी।