सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता केनरा बैंक और देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में क्रमशः 10 आधार अंक और 20 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी है। यह 7 जुलाई से प्रभावी हो गया है।
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसके साथ ही केनरा बैंक का ओवरनाइट और 1 माह का एमसीएलआर 6.75 प्रतिशत होगा। तीन माह का एमसीएलआर अब 7.05 प्रतिशत होगा, 6 माह का एमसीएलआर 7.45 प्रतिशत और एक साल का एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गया है।
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उसका ओवरनाइट एमसीएलआर 7.70 प्रतिशत, एक माह का एमसीएलआर 7.75 प्रतिशत, 3 माह का 7.80 प्रतिशत, 6 माह का 7.90 प्रतिशत, 1 साल का 8.05 प्रतिशत, 2 साल का 8.15 प्रतिशत, 3 साल का 8.25 प्रतिशत होगा। बीएस