ऐक्सिस बैंक मूल्यांकन के मोर्चे पर निजी क्षेत्र के अपने प्रतिस्पर्धी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ अंतर को धीरे-धीरे कम कर रहा है। बैंक ने अपने मजबूत तिमाही वित्तीय नतीजे के साथ बाजार को लगातार अचंभित किया है जिससे उसका मूल्यांकन बढ़ा है।
सोमवार को ऐक्सिस बैंक ने शुद्ध लाभ में उम्मीद से बेहतर वृद्धि और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार के साथ दमदार परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी ने 3,614 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया। इसे मुख्य तौर पर उम्मीद से कम प्रावधान से बल मिला। बैंक ने 1,337 करोड़ रुपये का प्रावधान दर्ज किया। प्रावधान मद की रकम में सालाना आधार पर 64.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 23 फीसदी की कमी दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 8,653 करोड़ रुपये हो गाई जिसे ऋण खाते में उल्लेखनीय वृद्धि (सालाना आधार पर 14 फीसदी) से बल मिला। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) क्रमिक आधार पर 14 आधार अंकों और सालाना आधार पर 2 आधार अंकों के सुधार के साथ 3.53 फीसदी हो गया।
आय के मोर्चे पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन के मद्देनजर विश्लेषकों का मानना है कि बैंक का शेयर अब नई रेटिंग के लिए तैयार है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने कहा, ‘तिमाही नतीजे से पता चलता है कि बैंक की रेटिंग नए सिरे से की जा सकती है। आकस्मिक बफर से आय के मोर्चे पर नकारात्मकता कम होती है। हमने आईसीआईसीआई बैंक में भी इसी तरह का परिणाम देखा है। हमारा मानना है कि ऐक्सिस बैंक के लिए भी स्थिति वैसी ही रहेगी।’
शेयरखान के विश्लेषकों ने भी भरोसा जताया है कि बैंक के उचित मूल्यांकन एवं दमदार वृद्धि परिदृश्य के मद्देनजर उसकी नए सिरे से रेटिंग की जा सकती है।