भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने अपने विदाई समारोह के संदेश में कहा कि उन्होंने बैंक को भविष्य के लिए तैयार कर दिया है और बैंक नए चेयरमैन दिनेश खारा के सुरक्षित हाथों में है।
कुमार का कार्यालय मेंं अंतिम दिन 6 अक्टूबर को था। वह 3 साल तक बैंक के चेयरमैन रहे और कुल मिलाकर विभिन्न पदोंं पर 40 साल तक बैंक में रहे।
बैंक के कर्मचारियों को दिए गए विदाई संदेश में कुमार ने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि मैं भविष्य के लिए तैयार बैंक को अगले चेयरमैन दिनेश खारा के लिए छोड़ रहा हूं, जिसे पह आगे ले जाएं। कुल मिलाकर भविष्य संभावनाओं को लेकर है और मेरा मानना है कि बेहतर दौर अभी आने वाला है। मैं उन्हें नए काम के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि मैं एसबीआई को सुरक्षित हाथों में छोड़ रहा हूं।’
2020 में आए अप्रत्याशित संकट से एसबीआई पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि बैंक पहले से ही तैयार था और इसमें डिजिटल सुधार के साथ भविष्य की तैयारियां कर ली गई थीं। कुमार ने बगैर किसी भय के व्यवधानरहित बैंकिंग सेवाएं देने के लिए कर्मचारियों का धन्यवाद दिया और जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गई, उन्हें श्रद्धांजलि दी।