फिनटेक कंपनी भारतपे ने नार्दर्न आर्क कैपिटल से 50 करोड़ रुपये कर्ज लिया है, जिसके जल्द ही यूनीकॉर्न बनने की उम्मीद की जा रही है। आर्क कैपिटल भारत की प्रमुख डिजिटल डेट फाइनैंस प्लेटफॉर्म है, जिसका ध्यान वित्तीय सेवा तक कम पहुंच वाले कारोबारों व व्यक्तियों को धन मुहैया कराने पर है। 2021 में भारत पे को छठी बार कर्ज दिया गया है। इस साल जनवरी में कंपनी ने देश की शीर्ष 3 ऋण कंपनियों से 200 करोड़ रुपये लिए थे, जिनमें अल्टेरिया कैपिटल, इन्नोवेन कैपिटर और ट्राइफैक्टा कैपिटल शामिल हैं। बाद में भारतपे ने आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक से अतिरिक्त पूंजी जुटाई थी।
भारतपे के ग्रुप प्रेसीडेंट सुहेल समीर ने कहा, ‘हमने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 लाख व्यापारियों को 1 अरब डॉलर कर्ज देने की योजना बनाई है।’ हम नॉर्दर्न आर्क से पूंजी जुटाकर उत्साहित हैं और हमें भरोसा है कि साथ मिलकर हम भारत में बदलाव और भारत में कर्ज न पाने वाले कारोबारियों की जरूरतों को पूरा करने में सफल होंगे।
कंपनी ने अब तक 2 लाख कारोबारियों को 1,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज दिया है। भारतपे ने कहा कि अब इसका लक्ष्य मार्च 2023 तक 14,000 करोड़ रुपये कारोबारी कर्ज देने का है।