सिटी और जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) ने मिलकर इंडसइंड बैंक को धन देने की घोषणा की है, जिसका इस्तेमाल कृषि क्षेत्र को ऋण देने के लिए होगा।
विदेशी कर्जदाता ने एक बयान में कहा है, ‘इसमें सिटी और जेपीवाई का 3 करोड़ डॉलर कर्ज और जाइका का 13 अरब डॉलर कर्ज शामिल है।’ इस सामाजिक वित्तपोषण की पेशकश से किसानों तक वित्तीय पहुंच सुनिश्चित होने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही इससे भारत के कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। सिटी ने कहा है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत और रोजगार में हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है, जिसे देखते हुए किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश में तेजी लाने और किसानों तक कर्ज पहुंचाने की जरूरत है।