जनवरी की तुलना में फरवरी महीने में क्रेडिट कार्ड से किया गया खर्च करीब 8 प्रतिशत कम हुआ है। हालांकि रफ्तार बनी हुई है और लगातार 12वें महीने क्रेडिट कार्ड से किया गया खर्च 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में क्रेडिट कार्ड से खर्च 1.18 लाख करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 37 प्रतिशत ज्यादा है।
फरवरी में कम दिन होते हैं, जिसकी वजह से अन्य महीनों की तुलना में खर्च में गिरावट आती है। जनवरी महीने में खर्च 1.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो अब तक दर्ज किए गए खर्च के रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर है।
क्रेडिट कार्ड से खर्च का रिकॉर्ड अक्टूबर महीने में दर्ज हुआ था, जब त्योहारों के कारण खर्च 1.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 23 में क्रेडिट कार्ड से किया गया खर्च लोगों द्वारा यात्रा और ई-कॉमर्स पर किए गए विवेकाधीन खर्च की वजह से हुआ है।
बैंकिंग उद्योग ने फरवरी में करीब 10 लाख कार्ड (9,13,727) कार्ड जोड़े हैं, जो प्रति माह के 12 से 15 लाख कार्ड के औसत की तुलना में कम है। इस समय चालू क्रेडिट कार्डों (CIF) की संख्या बढ़कर 833.6 लाख कार्ड हो गई है।
देश में सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड HDFC Bank ने जारी किए हैं, जिसने फरवरी महीने में 63,867 कार्ड जोड़े हैं। वहीं SBI और Axis Bank ने क्रमशः 2,95,839 और 2,00,545 कार्ड जोड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ ICICI Bank ने करीब 82,543 कार्ड जोड़े हैं।