निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक की 4,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को बुधवार को दो गुना से ज्यादा आवेदन मिले। 5.227 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत सामने रखे गए थे जबकि गैर-खुदरा निवेशकों से करीब 13.5 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। स्टॉक एक्सचेंजोंं के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। ज्यादातर बोली 701.6 रुपये प्रति शेयर पर मिली जबकि फ्लोर प्राइस 680 रुपये प्रति शेयर है। ऐक्सिस बैंक का शेयर एनएसई पर 714 रुपये पर बंद हुआ। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित 58 लाख शेयरों की नीलामी गुरुवार को होगी। इस ओएफएस के बाद ऐक्सिस बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी 3.45 फीसदी से घटकर 1.5 फीसदी रह जाएगी। सरकार की यह हिस्सेदारी स्पेशिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (सूटी) के जरिये है। दिसंबर 2020 में केंद्र सरकार ने ऐक्सिस बैंक की 0.88 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। शेयर बिक्री से मिली रकम सरकार के 2021-22 के विनिवेश कोष में जाएगी।