निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 8 फीसदी घटकर 404 करोड़ रुपये रह गया। प्रावधान में बढ़ोतरी के कारण मुनाफे पर असर पड़ा। पिछले साल की समान अवधि में बैक का शुद्ध लाभ 440 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 1.46 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्याम श्रनिवासन ने कहा, बैलेंस शीट में मजबूती के लिए प्रावधान में हुई बढ़ोतरी का असर शुद्ध लाभ पर पड़ा। तिमाही में प्रावधान दोगुने से ज्यादा बढ़कर 420.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 180.86 करोड़ रुपये रहा था। प्रावधान कवरेज अनुपात सुधरकर 77.1 फीसदी पर पहुंच गया, जो पहले 45.30 फीसदी रहा था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 1,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पहले 1,155 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 22 आधार अंक बढ़कर 3.22 फीसदी पर पहुंच गया। बैंक का सकल एनपीए 3.38 फीसदी रहा, जिसमें वैसा एनपीए शामिल है जो सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के कारण एनपीए को तौर पर नहीं पहचाना गया है। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 1.14 फीसदी रहा। दिसंबर में समापप्त 12 महीने की अवधि में कुल उधारी छह फीसदी बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।