दीवाली के सीजन में प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने ग्राहकों को दीवाली का तोहफा दिया है। बैंक ने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। हालांकि ये ब्याज दरें सिर्फ 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी पर ही बढ़ाई गई हैं। बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और ये नई ब्याज दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं।
इस बारे में बैंक की आधिकारिर वेबसाइट पर जानकारी भी अपडेट कर दी गई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रीपो रेट बढ़ाने के बाद से देश में अब कई बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं।
HDFC Bank के अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। .
RD पर भी ज्यादा फायदा
बैंक ने सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं बल्कि आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट पर भी ब्याज दरे बढ़ा दी हैं। बैंक ने रेजिडेंट्स, एनआरओ और एनआरई कस्टमर के लिए आरडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है।
ब्याज दरों में बदलाव 6-36 महीने की अवधि और 90-120 महीने की अवधि की आरडी के लिए किया गया है।
अब 6-120 महीने के लिए 4.25% to 6.00% की दर से ब्याज देगा। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये दरें 4.75% to 6.75% हैं।