HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना! शनिवार, 10 अगस्त 2024 को तीन घंटे के लिए बैंक की UPI सेवा ठप रहेगी। इस दौरान आप Paytm, Gpay जैसे ऐप्स से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को इस बारे में ईमेल और SMS के जरिए पहले ही सूचित कर दिया है, ताकि वे इस अवधि के लिए तैयार रह सकें। ध्यान दें, इस दौरान सेविंग और करंट अकाउंट में कोई भी फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन संभव नहीं होगा।
आइए, जानते हैं क्यों बंद रहेगी बैंक की UPI सर्विस…
HDFC बैंक द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, बैंक 10 अगस्त को अपने सिस्टम को मेंटेन करेगा जिसके कारण UPI सेवा अस्थाई रूप से बंदी रहेगी।
यह भी पढ़ें: RBI MPC Meet: UPI के लिए ‘डेलीगेटेड पेमेंट्स’ की तैयारी शुरू, ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़कर 5 लाख रुपये हुई
कितने बजे से कितने बजे तक नहीं मिलेगी UPI सर्विस?
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से सूचित किया है कि 10 अगस्त 2024 को रात 02:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक बैंक के सिस्टम में आवश्यक मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बैंक की यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, जिससे एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खाता धारकों के लिए फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन संभव नहीं होंगे। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक के खाते से जुड़े मोबाइल बैंकिंग ऐप्स जैसे गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक पर भी इस अवधि के दौरान किसी प्रकार का लेन-देन नहीं किया जा सकेगा।
इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक ने सूचना दी कि 9 अगस्त 2024 को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सिस्टम रखरखाव के कारण नेटबैंकिंग और स्मार्टबाय से रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन सेवाएं बंद रहेंगी। इससे पहले, 4 अगस्त को भी बैंक ने सिस्टम अपडेट के कारण 3 घंटे के लिए यूपीआई सेवाओं को बंद किया था। 4 जुलाई और 13 जुलाई को भी बैंक के अपग्रेडेशन की वजह से यूपीआई और अन्य सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहीं थीं।