जन स्मॉल फाइनैंस बैंक को प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। विवरणिका के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 700 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 92,53,659 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एनाम सिक्योरिटीज, नॉर्थ हेवन प्राइवेट इक्विटी एशिया प्लेटिनम पीटीई लिमिटेड, क्यूआरजी एंटरप्राइजेज और ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड (सिंगापुर) पीटीई शामिल हैं। बैंक ने आईपीओ लाने के लिए अप्रैल में आवेदन किया था और उसे सेबी से सोमवार को इसकी मंजूरी मिली। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक आईपीओ से करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।