बैंक आफ महाराष्ट्र ने कहा है कि महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं और मंदी आई है। इससे आने वाले समय में ग्राहकों की चूक बढ़ सकती है। बैंक का कहना है कि यह आने वाले दिनों में कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा। बैंक आफ महाराष्ट्र ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक और भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत उतार चढ़ाव रहा है, क्योंकि महामारी का प्रसार जारी है।