आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के प्रबंधन का अनुबंध प्राप्त करने के इच्छुक व्यापारिक बैंक और विधि सलाहकार अब 22 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। सरकार ने उनके लिए बोली लगाने की समयसीमा बढ़ाते हुए 9 दिन का अतिरिक्तसमय दिया है। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने 22 जून को बिक्री प्रक्रिया के प्रबंधन तथा कानूनी सलाह देने के लिए मर्चेंट बैंकरों तथा विधि कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की थी। बोली जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी। दीपम की नोटिस में कहा गया है कि बोली जमा कराने की समयसीमा 9 दिन बढ़ाने का फैसला किया है।