facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

अब अकाउंट नंबर की जगह पर किसी भी नाम का इस्तेमाल कर पाएंगे आप, इस बैंक ने शुरू की सुविधा

यह बैंकिंग इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली स्कीम है।बैंक ने 'मेरा खाता मेरा नाम' नाम की एक नई योजना शुरू की है।

Last Updated- June 12, 2023 | 6:39 PM IST
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के बदलते आयाम, Banking Credit: Changing Dimensions of the Indian Banking Sector

चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो ग्राहकों को बचत खाता संख्या (saving account number) के रूप में कोई भी नाम चुनने की सुविधा देती है।

IOB ने कहा कि यह बैंकिंग इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली स्कीम है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने ‘मेरा खाता मेरा नाम’ नाम की एक नई योजना शुरू की है। यह योजना ग्राहकों को अपने सभी बैंकिंग लेनदेन के लिए अपनी खाता संख्या के रूप में कोई भी नाम चुनने की अनुमति देती है। बैंक के CEO ने इस योजना को चेन्नई में अपने केंद्रीय कार्यालय से वर्चुअल तौर पर लॉन्च किया। यह योजना पूरे भारत में IOB के सभी 49 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी। सरल शब्दों में कहें, तो IOB के ग्राहक अब अपनी सभी बैंकिंग जरूरतों के लिए अपनी पसंद के नाम का उपयोग अपनी खाता संख्या के रूप में कर सकते हैं।

स्कीम के अनुसार, खाते का नाम सात अक्षरों, या सात संख्याओं, या सात अल्फ़ान्यूमेरिक का कॉम्बिनेशन हो सकता है जैसे AJIT007, PRADHAN, या 2424707 आदि। ग्राहकों को अपने 15 अंकों का अकाउंट नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। शुरू में, यह योजना IOB SB HNI और IOB SB सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है।

Also read: संप​त्ति मुद्रीकरण के लक्ष्य से करीब 30 हजार करोड़ रुपये पीछे रह गई सरकार

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने विभिन्न ग्रुप के लोगों की जरूरतों के हिसाब से बेहतर तरीके से अपनी सभी बचत खाता योजनाओं में बदलाव किए हैं। इसमें वे लोग शामिल हैं जो वेतन प्राप्त करते हैं, बहुत अधिक संपत्ति वाले (HNI), छात्र, पेंशनर और सीनियर सिटिजन। बैंक ने फरवरी 2023 में अपनी 87वीं वर्षगांठ पर ये बदलाव किए।

First Published - June 12, 2023 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट