facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

RBI New Rule: क्या आपने भी ले रखा है लोन? तो जरूर जान लें CIBIL को लेकर नया नियम

RBI New Rule: आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे क्रेडिट स्कोर को शीघ्रता से अपडेट करें।

Last Updated- August 10, 2024 | 12:27 PM IST
CIBIL Score
Representatve Image

RBI New Rules: यदि कोई व्यक्ति लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाता या लोन का सेटलमेंट करता है, तो इसका उनके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है। इससे भविष्य में लोन लेने में मुश्किल हो सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने CIBIL स्कोर को लेकर बैंकों और वित्तीय कंपनियों को नया निर्देश जारी किया है।

आइए, जानते हैं नए नियम के बारे में-

RBI के नए नियमों के तहत ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर (CIBIL) हर 15 दिन में अपडेट किया जाएगा। आरबीआई ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे क्रेडिट स्कोर को शीघ्रता से अपडेट करें। आरबीआई गवर्नर ने हाल ही में इसकी घोषणा की है और कहा है कि हर 15 दिन में क्रेडिट डेटा को अपडेट किया जाएगा। साथ ही ग्राहकों की क्रेडिट जानकारी हर दो सप्ताह में क्रेडिट सूचना कंपनियों (CIC) को भेजने को कहा है। इससे क्रेडिट स्कोर तेजी से अपडेट होगा, जो बैंकों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

credit card

ग्राहकों का सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख और महीने के अंत में अपडेट किया जा सकता है। क्रेडिट संस्थान (CI) और क्रेडिट सूचना कंपनियां (CIC) चाहें तो 15 दिनों के अंतराल में डेटा अपडेट करने के लिए अपनी निश्चित तारीखें भी तय कर सकती हैं। क्रेडिट संस्थानों के लिए हर महीने ग्राहक की क्रेडिट जानकारी CIC को देना अनिवार्य है।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

bank loan

यह कदम लोन लेने और देने वाले दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि सही क्रेडिट सूचना बैंक और एनबीएफसी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे वे बेहतर निर्णय ले सकेंगे कि किसे लोन देना है और किसे नहीं, साथ ही लोन की ब्याज दर निर्धारित करने में भी सहायता मिलेगी। अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को कम दर पर लोन मिलने का लाभ होगा, विशेषकर उन लोगों को जिनका लोन चुका दिया गया है और उनका क्रेडिट स्कोर सुधर गया है। इससे बैंक ग्राहकों का जोखिम मूल्यांकन अधिक सटीकता से कर सकेंगे और उन्हें सस्ती दरों पर लोन प्रदान कर सकेंगे।

डिफॉल्ट की संख्या में होगी गिरावट

bank defaulter

यदि क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होता है, तो बैंकों के पास ग्राहकों का सटीक डेटा उपलब्ध रहेगा। इससे वे समझ सकेंगे कि कौन सा ग्राहक लोन चुकाने में सक्षम है और कौन नहीं। इस तरह, बैंक सही ग्राहक को उचित ब्याज दर पर लोन दे सकेंगे। इससे डिफॉल्ट की संख्या में भी कमी की उम्मीद है, क्योंकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में 15 दिन के भीतर सिबिल स्कोर अपडेट हो जाएगा।

 

 

First Published - August 10, 2024 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट