भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 4 लाख करोड़ रुपये का 7 दिन वेरिएबल रेट रिवर्स रीपो (वीआरआरआर) की नीलामी करेगा। यह इस हफ्ते का तीन दिन व दो दिन वीआरआरआर नीलामी का रोलओवर है और यह आरबीआई के नए नकदी ढांचे के मुताबिक है। इस बीच, बैंक इस नीलामी में उत्साह के साथ हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंंकि सिस्टम की नकदी आरबीआई ने निकाल ली है। 1 फरवरी को दिन तीन के लिए 4 लाख करोड़ रुपये की वीआरआरआर नीलामी में बैकोंं ने महज आधी राशि लगाई। अगले दिन दो दिन के वीआरआरआर में बैंकोंं ने 2 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव के मुकाबले 1.2 लाख करोड़ रुपये लगाए।